How To Use E-Library Application and How to create SSO ID ( ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे और एस एस ओ आईडी कैसे बनाये )


Member Login
इस मॉड्यूल का उपयोग पुस्तकालय के सदस्य द्वारा सिस्टम में लॉग इन करने के लिए किया जाता है..
ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए निचे दिए गए लिंक को अपने कंप्यूटर में ओपन करना होगा ..
लिंक को ओपन करते है आपके सामने निचे दी गयी विन्डो ओपन होगी, उसमे आपको MEMBER LOGIN पर क्लिक करना होगा..
MEMBER LOGIN पर क्लिक करने के बाद आपके पास SSO LOGIN का पेज ओपन होगा,
अगर आपके पास SSO ID है तो आप SSO LOGIN कर ले, अगर आपके पास SSO ID नहीं बनी हुयी है तो आप SSO ID बना ले, तो चलिए SSO ID बनाते है..


                          SSO  ID कैसे बनाये ..
एसएसओ आईडी या एकाउंट बनाना बहुत ही आसान तरीका है जिसमे आपको एक आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी लेकिन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए क्यों कि उसके लिए one time password यानी OTP की जरूरत पड़ेगी ।
इसके अलावा दूसरे तरीके भामाशाह कार्ड के माद्यम से हैं । मेरे हिसाब से Aadhar Card एक बढ़िया ऑप्शन है । तो आइए सुरु करते है..
1.    सबसे पहले निचे दिए गए लिंक को ओपन करे..
          ( https://sso.rajasthan.gov.in/signin )
यहां आपको लॉगिन वाला पेज मिलेगा जिसमे थोड़ा नीचे Register वाला ऑप्शन चुनें ।
इस अगले पेज पे आपको कोई एक तरीका चुनना है मैं ऊपर बता चुका हूं आपको कोनसा सेलेक्ट करना बढ़िया रहेगा ।
जो  Next Page आयगा उसमे अपना आधार कार्ड नंबर डाले और OTP वेरीफाई करें यहां एक बात ध्यान ये रखे कि बायो मेट्रिक्स की जगह ओटीपी वाला ही फार्मूला का उपयोग करें ।
सब कुछ इन्फॉर्मेशन पूरी करने के बाद अपने SSO Account में लॉगिन करें और उसका उपयोग कैसे करना है ये जाने..

कैसे उपयोग करे SSO

जो डैशबोर्ड दिख रहा है वहां पे बहुत सारे citizen app हैं उनको सभी लोगो के लिए खोला गया है । जैसे कि कुछ सर्विस (E-library, SIPF, BRSY, RAJMAIL, E-LEARNING, E MITRA, ETC.)
अब हमे ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन ओपन करनी है, इसके लिए ऊपर इमेज में दिखाए अनुसार ई-लाइब्रेरी एप्प पर क्लिक करना होगा ।
ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन पर क्लिक करते ही आपके पास निचे दी गयी इमेज जैसा पेज ओपन होगा ..
यह पेज पहली बार लॉग इन करने पर होता है..
1.      अब आपको लॉग इन करने के लिए सबसे पहेले अपनी कॉलेज की लाइब्रेरी को सेलेक्ट करना होगा                      2. इसके बाद आपको अपनी Membership Id, Date Of Birth और Captcha Code डालना होगा   3. यह सब कुछ भरने के बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा

लॉग इन करने के बाद आपके सामने दी गयी इमेज जैसी विन्डो ओपन होगी
SEARCH
1.    इसमें पहला ऑप्शन है Search जिसमे आप बुक Search कर सकते है, बुक Search करने के लिए आपके पास 4 ऑप्शन दिए गए है, (Book Title, Subject, Author, Publisher) इन्ह चारो ऑप्शन के द्वारा आप बुक Search कर सकते है ।

इसमें आप कोई ऑप्शन FILL कर के Search ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने निचे की साइड रिजल्ट दिखाई देंगे...


अगर आप बिना कोई ऑप्शन भरे search ऑप्शन पर क्लिक करते है तो लाइब्रेरी में मोजूद सभी पुस्तके आपको दिखाई देंगी ।


Comments

  1. Hello Mr, aapka information bohot accha hai, and aap pura deeply cover kie ho, thanks for this article
    Rajasthan SSO ID

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hindi Computer Tips And Tricks: How To Use E-Library Application And How To Create Sso Id ( ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे और एस एस ओ आईडी कैसे बनाये ) >>>>> Download Now

      >>>>> Download Full

      Hindi Computer Tips And Tricks: How To Use E-Library Application And How To Create Sso Id ( ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे और एस एस ओ आईडी कैसे बनाये ) >>>>> Download LINK

      >>>>> Download Now

      Hindi Computer Tips And Tricks: How To Use E-Library Application And How To Create Sso Id ( ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे और एस एस ओ आईडी कैसे बनाये ) >>>>> Download Full

      >>>>> Download LINK mU

      Delete
  2. Hindi Computer Tips And Tricks: How To Use E-Library Application And How To Create Sso Id ( ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे और एस एस ओ आईडी कैसे बनाये ) >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Hindi Computer Tips And Tricks: How To Use E-Library Application And How To Create Sso Id ( ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे और एस एस ओ आईडी कैसे बनाये ) >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Hindi Computer Tips And Tricks: How To Use E-Library Application And How To Create Sso Id ( ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे और एस एस ओ आईडी कैसे बनाये ) >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK nm

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Youtube Se Video Download Kaise Kare

Facebook Par Page Kese Banaye